कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- दीपमाला जन कल्याण सेवा संस्थान मानसिक मंदित आश्रय गृह तिल्हापुर मोड़ पेरई में रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायअकिल अधीक्षक डॉ. ललित सिंह पहुंचे। उन्होंने दिव्यांग मंदित बच्चों के साथ समय बिताते हुए उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। साथ ही फल, मिष्ठान व खाद्य सामग्री का वितरण किया। मानसिक मंदित आश्रय गृह पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले बच्चों का हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि संस्थाओं को ऐसे ही कार्य करना चाहिए। वहीं, दीपमाला जन कल्याण सेवा संस्थान में रविवार को मनोचिकित्साक डॉ. राकेश पासवान ने मानसिक दिव्यांग मंदित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और बच्चों को स्वस्थ रहने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, प्रबंधक कश्मीर कौर, समन्वयक अजीत कुमार तिवारी, ...