मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- गोरौल, हिसं। प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय महमदपुर पोझा में मंगलवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इसमें चयनित विद्यालयों के शिक्षकों ने बच्चों को पढ़ाने के लिए कई तरह के रोचक तरीकों की प्रदर्शनी लगाई। मेले में गोरौल संकुल के पांच विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को शब्द ज्ञान का आकार बनाकर दिखाया। कार्ड बोर्ड पर शिक्षकों द्वारा तरह-तरह के तरीकों से चित्र बनाकर लाया गया था। समन्वयक शंकर कुमार ने बताया कि अलग-अलग विषय की पढ़ाई को आसान तरीके से बच्चों को समझाने के लिए ही टीएलएम चयनित शिक्षक अपना प्रोजेक्ट लेकर आए थे। प्रखंड स्तर पर चयनित शिक्षक जिलास्तर पर प्रदर्शनी में भाग लेंगे और जिला स्तर पर बेहतर करने वाले शिक्षक राज्यस्तरीय मेला में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...