किशनगंज, जून 1 -- पोठिया, निज संवाददाता। ग्रीष्म अवकाश से पहले शनिवार को पोठिया प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में अभिभावकों और शिक्षकों की बैठक आयोजित कर पोठिया प्रखंड के सभी विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश से पहले अभिभावकों और शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बच्चों की पढ़ाई, व्यवहार और उनकी कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा की गई। अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि छुट्टियों के दौरान बच्चे सकारात्मक तरीके से अपना समय बिताएं। ग्रीष्म अवकाश 2 जून 2025 से शुरू होकर 22 जून 2025 तक चलेगा, जो लगभग 20 दिनों का होगा। इस अवकाश का मुख्य उद्देश्य बच्चों को तेज गर्मी से सुरक्षित रखना है। ग्रीष्म अवकाश के दौरान अभिभावकों और शिक्षकों की भूमिका: अभिभावकों का ध्यान, बच्चों की आदतों और पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना। शिक्षकों की भूमिका, बच्च...