नोएडा, जुलाई 23 -- नोएडा। बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक अगस्त से विशेष अभियान चलेगा। राज्य परियोजना निदेशक ने इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किया। यह अभियान अगले वर्ष 31 मार्च तक चलेगा। यह अभियान उन बच्चों के लिए है जो निर्माण कार्य, मजदूरी,भीख मांगने या अन्य कारणों से स्कूल नहीं आ रहे। इसे विशेष प्रशिक्षण के जरिये उन्हें दोबारा स्कूल से जोड़ा जाएगा। दरअसल, शारदा पोर्टल के माध्यम से सात से 14 वर्ष की आयु के उन बच्चों को चिह्नित किया जाता है, जो पिछले 45 दिन से अधिक समय से बिना किसी सूचना के स्कूल नहीं आ रहे। उन्हें आउट आफ स्कूल माना गया है। इन बच्चों को नौ माह का ब्रिज कोर्स का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...