सिमडेगा, अक्टूबर 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत मेरीज इंग्लिश मीडियम स्कूल, सामटोली में शुक्रवार को आर्ट्स एवं क्राफ्ट सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय विद्यालय सिमडेगा की प्राचार्या प्रफुलिता खलखो, संत मेरिज के रेक्टर फा. पीयुस खलखो, संत जेवियर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फा. रोशन बा: उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में फा. समीर जेवियर भंवरा, संत मेरीज स्कूल की एचएम फा. फ्लोरेंस गुड़िया, प्रो. तिरियो एक्का, संत जोंस स्कूल की प्राचार्या राजलक्ष्मी वर्मा भी मौजूद थीं। प्रदर्शनी में संत मेरिज इंग्लिश मीडियम स्कूल के अलावे, संत उर्सुला स्कूल गरजा, होली स्पिरिट स्कूल, संत जोंस स्कूल, हॉली स्पीरिट स्कूल, संत मेरीज प्लस टू स्कूल एवं यूसी स्कूल सहित कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल्स औ...