मुरादाबाद, मार्च 6 -- हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम विकास कुमार की अध्यक्षता में प्रातः 10 बजे ज़िला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान कांठ मुरादाबाद में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी व उपस्थित पद अधिकारियो द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्व्वलित किया गया कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय के बच्चों के सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत के साथ किया गया। हमारा आगंन-हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी विकास खण्ड छजलैट एसआरजी रितु त्यागी एसआरजी संजय विशाल कांठ कपिल सिरोही अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ छजलैट गौरव यादव अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ छजलैट आदर्श त्यागी अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ छजलैट विरेन्द्र कुमार अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सम्बद्व-अखिल ...