चक्रधरपुर, जुलाई 30 -- मनोहरपुर,संवाददाता मनोहरपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय मणिपुर में मंगलवार को उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जगत माझी उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से जेपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले मनोहरपुर निवासी कमलेश गुप्ता भी शामिल हुए। इस मौके पर विधायक जगत माझी ने कमलेश गुप्ता को सम्मानित किया एवं छात्र-छात्राओं से कमलेश गुप्ता की तरह आगे बढ़ने और मंजिल पाने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच विधायक जगत माझी के हाथों साइकिल का वितरण किया गया। मौके पर विधायक ने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। उन्होंने अपने समी...