सोनभद्र, सितम्बर 12 -- विंढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत में संचालित कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार को अभिभावक शिक्षक बैठक हुई। मां सरस्वती के चित्र पर एसएमसी अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने बैठक में छात्रों के नामांकन उपस्थिति व सत्र परीक्षा की प्रगति रिपोर्ट को साझा किया। बच्चों को प्रतिदिन समय से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करना, लगातार अनुपस्थित बच्चों के माता-पिता से इस संबंध में चर्चा कर विद्यालय नहीं आने का कारण जानने का प्रयास कर बच्चों को नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विशेष बल दिया गया। डीबीटी के माध्यम से प्राप्त धनराशि का उपयोग यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूता, मोजा, स्कूल बैग, स्टेशनरी के सामान क...