पाकुड़, सितम्बर 12 -- महेशपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय महेशपुर में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में शत-प्रतिशत उपस्थिति, पठन-पाठन पर चर्चा, कालाजार उन्मूल, न छात्रों द्वारा स्कूल ड्रेस में विद्यालय आना, अपने साथ टिफिन लाना आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन क्षेत्रों से एक सौ से ज्यादा अभिभावकों ने भाग लिया। अभिभावको की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि वे प्रतिदिन छात्रों को विद्यालय भेजेंगे। बैठक में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक जयनाल आवेदिन, सुभाष कुमार गुप्ता के अलावा अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...