लखीसराय, जून 25 -- बड़हिया, एक संवाददाता। ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालयों में बच्चों के स्वागत का क्रम लगातार जारी है। विभागीय एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर 23 जून से 27 जून तक स्वागत सप्ताह के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को स्वागत सप्ताह के दूसरे दिन नगर स्थित पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय में विशेष आयोजन किया गया। मध्य विद्यालय की छात्राओं को पौधे भेंट कर स्वागत किया गया तथा उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया। बच्चों को बताया गया कि किस तरह ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन से प्रकृति को नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे समय में हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाए। विद्यालय की प्राचार्या डॉ किरण कुमारी ने...