रुडकी, अप्रैल 10 -- बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पोषाहार में मिल रहे अंडे खराब निकल रहे हैं। मामले में अभिभावकों ने बाल विकास विभाग में शिकायत की है। बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों पर हर महीने पोषाहार के तहत राशन मिलता है। इसमें बच्चों को अंडे भी वितरित किए जाते हैं। अभिभावक संजना, सोनिया, अन्नू, ज्योति, रिमरण आदि का कहना है कि बच्चों को सर्दियों में अंडों की ज्यादा जरूरत होती है, लेकिन उस दौरान अंडे नहीं मिल रहे थे। पूछने पर आंगनबाड़ी विभाग से ही अंडे नहीं आने की बात कहीं जाती थी। वहीं अब गर्मियां शुरू होने पर अंडे वितरित किए जा रहे हैं। आरोप लगाया कि इस समय मिल रहे अंडे खराब निकल रहे हैं। जब वह संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र पर अंडों की शिकायत करने जाते हैं तो वह विभाग से इन्हीं अंडों की सप्लाई होने की...