गाजीपुर, दिसम्बर 14 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथीखाना पर रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ। सीएमओ की मौजूदगी में पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर टीम को रवाना किया। पोलियो से बचाव के लिए छह साल तक बच्चों को पोलियो का ड्राप जरूर पिलाये। गाजीपुर में 541237 बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि अभियान का लक्ष्य है कि बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखना और समाज में शून्य पोलियो का लक्ष्य प्राप्त करना है। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के माध्यम से प्रत्येक बच्चे तक दवा पहुंचाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। ताकि भविष्य में कोई भी बच्चा पोलियो से प्रभावित न हो। अभिभा...