मऊ, मई 18 -- पूराघाट। कोपागंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को ईको क्लब फार मिशन लाइफ समिति की बैठक हुई। कार्यक्रम में सभी लोगों जागरुक करते हुए एक पेड़ लगाने की शपथ दिलाई गई। क्लब के बच्चों को नोडल शिक्षक विनोद कुमार एवं हरित शिक्षिका रजिया खातून ने प्रकृति का भ्रमण कराकर औषधीय पौधों के गुण एवं उनके कार्यो को विस्तार से बताया। कहा कि हम सभी को कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए। क्योंकि कहा गया है कि पेड़ लगाओ देश बचाओ। इसी से सम्बंधित बच्चों ने औषधीय वृक्षों के सम्बन्ध में अपना विचार पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विनोद कुमार प्रधानाध्यापक , रजिया खातून, दीपमाला, उर्मिला, सरिता, विनीता, कालिंदी आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...