हापुड़, नवम्बर 6 -- सरस्वती शिशु मंदिर कोठी गेट हापुड़ में सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश अभियान के अंतर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें पुलिस टीम ने हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। कार्यक्रम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर रागिनी भदौरिया ने किया। साथ ही कांस्टेबल नम्रता एवं पिंकी ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। इसके साथ ही 1098, 181और 1090 जैसे हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग के संबंध में बताया। टीम ने सिखाया है कि वे किसी भी असुविधाजनक स्थिति में किस तरह से प्रतिक्रिया दें और आत्मरक्षा के लिए क्या कदम उठाएं। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवदत्त शर्मा ने आए पुलिसकर्मियों का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...