आगरा, दिसम्बर 25 -- जनपद में शुरू होने वाले विटामिन ए संपूर्ण अभियान को सफल बनाने के लिए सीएमओ कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने बताया कि जनपद में नौ माह से लेकर पांच साल तक के बच्चों को मिटामिन एक की खुराक पिलाई जाएगी। बच्चों को यह खुराक टीकाकरण दिवस के दिन बुधवार व शनिवार को जिले में बनाए गए बूथ पर स्वास्थ्यकर्मी पिलाएंगे। उन्होंने बताया कि विटामिन ए बच्चों को रतौंधी, डायरिया एवं खसरा जैसी अनेक बीमारियों से बचाता है। बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी वृद्धि करता है। समीक्षा बैठक के दौरान सभी डीपीओ, एसीएमओ डा. मनोज शुक्ला, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह व सभी ब्लाक के प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम व विश्व स्वास्थ्य संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...