बेगुसराय, नवम्बर 8 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को बच्चों को नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव की जानकारी दी गई। चेतना सत्र के दौरान फोकल शिक्षक ने बच्चों को नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि बरसात में उफनायी नदियों में नाव डूबने की दुर्घटना में बहुमूल्य जिंदगियां चली जाती है।इन्हें रोका जा सकता है, यदि हम नाव दुर्घटना से बचने का उपाय कर लें। नाव चलने से पहले देख लें कि लदान क्षमता दर्शाने वाला सफेदपट्टी का निशान डूबा तो नहीं है, ओवर लोडेड तो नहीं है।यदि ऐसा है तो तुरंत उतर जाएं। जब बारिश हो रही हो तो नाव की यात्रा न करें, छोटे बच्चों को अकेले नाव की यात्रा न करने दे, जर्जर/ टूटी-फूटी नाव पर सवारी न करें, यह जानलेवा हो सकता है। नाव पर मवेशी आदि नहीं ले...