बेगुसराय, जुलाई 12 -- भगवानपुर,निज संवाददाता। सुरक्षित शनिवार के तहत प्रखंड के मिडिल स्कूल मेहदौली, प्रखंड कॉलोनी, अतरुआ, महेशपुर सहित अन्य विद्यालयों में बच्चों को पानी में डूबने से बचाव के बारे में बताया गया। विद्यालय के फोकल शिक्षक ने बताया कि उफनती नदी घाटों के किनारे नहीं जाना चाहिए। साथ ही नदी, तालाबों एवं तेज बहाव वाले पानी में स्नान करने के लिए जाने से बचना चाहिए। कभी भी पुल-पुलिया से पानी में कूदकर स्नान नहीं करना चाहिए। तालाब जैसी जगहों पर उतरना आवश्यक हो तो हमेशा उतरने से पहले गहरायी का पता लगा लें। बचाव से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि डूब रहे व्यक्ति की मदद के लिए रस्सी अथवा बांस की सहायता लें। स्वयं तैरना न जानने पर पानी में नहीं उतरें। उफनती नदी के समीप नहीं जाना चाहिए। साथ ही नदी, तालाबों, तेज बहाव वाले पानी में स्...