बिहारशरीफ, जुलाई 18 -- सिलाव, निज संवाददाता। स्थानीय मध्य विद्यालय में शुक्रवार को सीड बॉल मेकिंग प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को वन संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों ने नीम, बबूल, शीशम, पीपल आदि पौधों के बीज का बॉल बनाया। प्राचार्य चंद्रमौली ने बताया कि आज सबसे बड़ी चुनौती पर्यावरण प्रदूषण है। इसे ठीक करने की जिम्मेवारी आज के बच्चों पर ही है। बच्चे सजग हो जाएं तो चुनौती को आसानी से पूरा किया जा सकता है। मौके पर स्वीटी कुमारी, साक्षी, राधा, सरस्वती, तनुषी, मुस्कान, प्रिया, परी, वंदना, भीम कुमार, राहुल कुमार हर्ष कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...