रांची, अप्रैल 17 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर के ऑक्सब्रिज स्कूल में गुरुवार को कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर जरूरी टिप्स दिए गए। साथ ही करियर काउंसिलिंग भी की गई। मौके पर मौजूद वक्ता उज्ज्वल कुमार और मोहम्मद इरशाद हैदर द्वारा बच्चों को परीक्षा की तैयारी में सफल होने के तरीकों से अवगत कराया गया एवं उसके बाद विषय वस्तु के चयन का मार्गदर्शन भी किया गया। बदलते आधुनिक परिवेश में सामंजस्य बैठाते हुए बाल मनोविज्ञान की भी विस्तृत जानकारी दी गई। सेमिनार में कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राएं, अभिभावक और शिक्षकगण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...