सहरसा, नवम्बर 22 -- सहरसा, नगर संवाददाता। बाल दिवस के मौके पर किलकारी बाल भवन में शुक्रवार को बाल उमंग पखवाड़ा के अंतर्गत चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से जेनरेशन गैप को पाटने का कार्य किया गयाl जिसमें बच्चों के दादा-दादी, नाना-नानी, माता-पिता के द्वारा विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें कला का महत्व, शिक्षा का महत्त्व, उच्च शिक्षा एवं कला क्षेत्र में विकल्प , फाइनेंस एडुकेशन , पारिवारिक माहौल, चाइल्ड राइट्स क्राफ्ट से जुड़ी जानकारी शामिल है। कार्यक्रम में शिक्षक आनंद झा , सेवानिवृत्त प्राचार्या रेणु सिंह ,मुक्तेश्वर सिंह , कुलेंद्र कुमार , रंजीता सिंह, रुकमणी देवी इत्यादि ने अपनी प्रस्तुति दी। किलकारी बिहार बाल भवन सहरसा के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती ने कहा कि बाल उमंग पखवाड़ा के अंतर्गत त आयोजित चौपा...