मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बच्चों को पढ़ाकर एमआईटी के छात्र अपने ब्लैक डॉट को हटाएंगे। सामाजिक कार्य करके छात्रों को अपना ब्लैक डॉट हटाना है। साल 2020, 2021 और 2022 के ऐसे छात्रों की सूची अनुशासन समिति ने डीईओ को भेजी थी। एमआईटी के इन छात्रों को ब्लैक डॉट लगा था। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने एमआईटी से भेजी छात्रों की सूची के आधार पर इन सबको स्कूल आवंटित किया है। ये छात्र विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चो को पढ़ाएंगे। 29 छात्रों को अलग-अलग स्कूलों में डीईओ ने भेजा है। डीईओ ने कहा कि सामाजिक कार्य करने के तहत इन्हें पढ़ाने का कार्य सौंपा गया है। 60 दिनों की होगी प्रतिनियुक्ति की अवधि डीईओ ने कहा कि इन छात्रों की प्रतिनियुक्ति अवधि 60 दिनों की होगी। पत्र प्राप्ति के साथ ही ये छात्र स्कूलों में जाकर पठन पाठन का काम क...