गया, मई 31 -- शिक्षा विभाग के निर्देश पर शनिवार को बोधगया प्रखंड के सभी प्राइमरी, मिडिल, हाई स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें नगर परिषद क्षेत्र के राजापुर मिडिल स्कूल में आयोजित अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में बड़ी संख्या में अभिभावक जुटे। स्कूल के प्राचार्य संतोष कुमार व सहायक शिक्षक किरण कुमारी ने मौजूद सभी अभिभावकों से कहा कि माता-पिता बच्चों को एक निर्धारित समय पर घर में पढ़ने के लिए प्रेरित करें। साथ ही पढ़ाई के दौरान टीवी, मोबाइल सहित अन्य ध्यान भटकाने वाले सभी चीजों से बच्चों को दूर रखें। उन्होंने बताया कि 21 जून तक गर्मी की छुट्टी को लेकर स्कूल बंद रहेगा। इस दौरान सभी बच्चों को अपने-अपने घरों में स्टडी कॉर्नर विकसित करना है। जिसमें अप्रैल से मई माह तक स्कूल में बच्चों द्वारा किए गए पढ़ाई को रिवीजन करना है।...