सिद्धार्थ, जनवरी 25 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में शिक्षा चौपाल का आयोजन कर निपुण लक्ष्य को नई दिशा दी गई। न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा की गुणवत्ता, बच्चों की बुनियादी दक्षताओं और विद्यालयों को निपुण बनाने की रणनीतियों पर व्यापक संवाद हुआ। शिक्षा चौपाल में शिक्षकों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सहभागिता करते हुए बच्चों को पढ़ने, लिखने और गणितीय दक्षता में मजबूत बनाने पर मंथन किया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया, वहीं शैक्षणिक उपलब्धियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। सदर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल लमतिहवा में शिक्षक चौपाल का आयोजन किया गया। शिक्षक सं...