बगहा, नवम्बर 15 -- बगहा, हमारे संवाददाता। स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरु के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बगहा दो स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटेहरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चो को चाचा नेहरु के जीवनकाल पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला गया एवं उनके पदचिन्हों पर चलने के बारे में बच्चो को कहा गया। बच्चो को जानकारी देते हुए प्रधान शिक्षिका नीतू कुमारी ने बताया कि चाचा नेहरु के बताये गये मार्ग व उनके आदर्श आज के समय में भी अनुकरण करने योग्य है। सभी को उनके जीवन से सीख लेने की आवश्यकता है। इस मौके पर विद्यालय परिवार के अन्य शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...