मैनपुरी, जुलाई 1 -- शहर के कचहरी रोड स्थित सेंट मेरीज स्कूल में मंगलवार को डॉक्टर्स डे मनाया गया। बच्चों को नेशनल डॉक्टर्स डे के बारे में बताया। शिक्षिका स्वाति श्रीवास्तव ने प्रार्थना सभा में बच्चों को बताया कि हर साल एक जुलाई के दिन नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। यह दिन चिकित्सकों के अथक प्रयासों, निस्वार्थ समर्पण और समाज के प्रति उनकी अमूल्य सेवाओं की सराहना करने के लिए विशेष अवसर है। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री व चिकित्सक डा. विधानचंद्र रॉय को श्रद्धांजलि देने के लिए समर्पित है। प्रधानाचार्या मनोरमा ने बच्चों को बताया कि डॉक्टर पृथ्वी पर भगवान का रूप होते हैं। इस मौके पर केजी सेक्शन इंचार्ज अंजना अधिकारी सहित बच्चों ने भी प्रतिभाग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...