संभल, फरवरी 24 -- सौंधन। विकास खंड के ग्राम कैली पतरासी में ग्रामीण विकास सेवा फाउंडेशन द्वारा सोमवार को बच्चों को निशुल्क पठन-पाठन सामग्री वितरित की गई। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों को अभ्यास पुस्तिका, पेंसिल, रबर, कटर और खाने के लिए टॉफी दी गई। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उन्हें आवश्यक शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष रवि कुमार, अनंत कुमार, अनुराज कुमार, योगेंद्र कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...