कौशाम्बी, मई 6 -- खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश के क्रम में मंगलवार को कड़ा बीआरसी के प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को नियमित स्कूल भोजने के लिए अभिभावकों को शिक्षकों ने प्रेरित किया। संगोष्ठी के दौरान विद्यालय विकास, छात्र प्रगति, छात्र उपस्थिति व नामांकन आदि के संदर्भ में शिक्षकों ने अभिभावकों संग चर्चा परिचर्चा कर सुझाव व निराकरण की जानकारी दी। विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों को डायट मेंटर देवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि वर्तमान में बच्चों के लिए विद्यालय समय प्रात: साढ़े सात बजे से साढ़े बारह बजे का है। ऐसे में आप सभी जागरूकता का परिचय देते हुए अपने बच्चों को समय से स्कूल भेजें, जिससे उन्हें शिक्षकों द्वारा बेहतर शिक्षा प्रदान की सके। बच्चों को नियमित स्कूल भेजने ...