गढ़वा, सितम्बर 13 -- केतार, प्रतिनिधि। पीएमश्री मध्य विद्यालय केतार के प्रांगण में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार व अन्य ने अभिभावकों के साथ संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक देवेंद्र ने बताया कि हम सभी विद्यालय के प्रति समर्पित भाव से मेहनत कर रहे हैं। साथ ही विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए बच्चों के अभिभावक से भी लगातार संपर्क करने के अलावा तथा घर-घर जाकर भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आप सबों का भी दायित्व है कि बच्चों को सुबह तैयार कर विद्यालय भेजें। सुबह शाम बच्चों के साथ आप जरूर बैठने का प्रयास करें। मौके पर विद्यालय के विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के दर्जनों माता-पित...