लखनऊ, जून 23 -- पन्ना बाबा एजुकेशनल सोसाइटी ने घर-घर शिक्षा पहुंचाने के अपने लक्ष्य के तहत गौंदा मोअज्जम नगर में 90 बच्चों को अंग्रेजी ,हिंदी व गणित की 16 दिनों तक शिक्षा दी। जिसमें तीन दर्जन बच्चों ने लिखना पढ़ना सीखा। सोसाइटी गांव में एक जगह पर लगातार 16 दिनों तक अंग्रेजी, हिंदी व गणित की बच्चों को निः शुल्क शिक्षा दे रही है। अब तक कुल 127 बच्चों को निःशुल्क शिक्षित बना चुके हैं। सोसाइटी के संस्थापक राकेश कुमार ने बताया बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सोसाइटी अशिक्षित बच्चों को लिखना और समझाने का काम कर रही हैं। अशिक्षित बच्चों को सिखा कर उनका उत्साह वर्धन करने के लिए शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पुरस्कार में मेडल, कॉपी, पेन, पेंसिल टॉफी आदि दी जाती है। उन बच्चों के माता-पिता को भी सम्मानित कर शिक्षा की तरफ बच्चों को ...