श्रावस्ती, जुलाई 2 -- जमुनहा,संवाददाता। कंपोजिट स्कूल धोबिहा में बुधवार को बच्चों को पुस्तकें वितरित की गईं। स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए स्मृति क्लास का भी प्रभावी उपयोग किया जा रहा है। जिससे पिछली कक्षाओं की पुनरावृत्ति कर बच्चों की समझ को और मजबूत किया जा सके। इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। एबीएसए ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों व शिक्षकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं शासन की ओर से बच्चों को ड्रेस, जूता-मोजा, बैग व स्टेशनरी की खरीद के लिए 1200 की धनराशि डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के बैंक खातों में भेजी जा रही है। विद्यालयों में बच्चों के लिए एक स्वास्थ्य, सुरक्षित व प्रेरक वा...