नई दिल्ली, मई 5 -- Egg Idli Recipe: अगर आप रोज सुबह बिस्तर छोड़ते ही खुद से पहला सवाल यह करती हैं कि बच्चों के स्कूल लंच के लिए ऐसा क्या बनाएं, जो हेल्दी होने के साथ टेस्टी भी हो, तो आपकी उलझन को दूर करने के लिए आपके लिए लेकर आए हैं प्रोटीन रिच रेसिपी एग इडली। बता दें, प्रोटीन शरीर के लिए एक आवश्यक पोषक तत्व है, जो बच्चों के शरीर के ऊतकों के निर्माण और मरम्मत के लिए आवश्यक होता है। प्रोटीन का सेवन अच्छी मात्रा में करने से बच्चों की ऊंचाई, वजन और मांसपेशियों के विकास में मदद मिलती है। तो अपने बच्चों को प्रोटीन के फायदे देने के लिए आप बेहद कम समय में बनाकर तैयार कर सकती हैं एग इडली। आइए जानते हैं कैसे तैयार की जाती है ये टेस्टी और हेल्दी रेसिपी।एग इडली बनाने के लिए सामग्री -1 कप इडली बैटर -2 अंडे -1 छोटा प्याज, बारीक कटा हुआ -1 हरी मिर्च, ब...