बेगुसराय, सितम्बर 27 -- भगवानपुर। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को बच्चों को नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव की जानकारी दी गई। चेतना सत्र के दौरान फोकल शिक्षक ने बच्चों को नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि बरसात में उफनायी नदियों में नाव डूबने की दुर्घटना में बहुमूल्य जिंदगियां चली जाती हैं। सजग रहकर ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है। नाव चलने से पहले देख लें कि लदान क्षमता दर्शाने वाला सफेदपट्टी का निशान डूबा तो नहीं है यानी नाव ओवरलोडेड तो नहीं है। यदि ऐसा है तो नाव से तुरंत उतर जाएं। जब बारिश हो रही हो तो नाव की यात्रा न करें। छोटे बच्चों को अकेले नाव की यात्रा नहीं करने दें। जर्जर नाव पर सवारी न करें, यह जानलेवा हो सकता है। नाव पर मवेशी आदि नहीं ले जाना चाहिए। नाव पर चढ़ते उतरते...