हाजीपुर, अगस्त 3 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सरकारी स्कूलों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम में बच्चों को नाव दुर्घटना एवं पानी में डूबने से खुद को कैसे बचाएंगे इसके बारे में सिखाया गया। हालांकि कई स्कूलों में इसका आयोजन नहीं हो सका। उत्क्रमित मध्य विद्यालय सपहां हाजीपुर पूर्वी में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत प्रधानाध्यापक त्रिवेणी कुमार एवं नामित शिक्षक बृजभूषण कुमार ने गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को बाढ़ से बचाव, नदी में डूबने से बचाव के उपाए सुझाते हुए बच्चों को जागरूक किया। गतिविधियों में मुख्य रूप से पानी के पास न जाने, तैरना सीखने और डूबते हुए व्यक्ति को बचाने के तरीके सिखाए गए। इसके अलावा, स्कूली छात्र-छात्राओं को नाव यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और डूबने पर ब...