पाकुड़, जून 26 -- महेशपुर। एसं अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर गुरुवार को गढ़बाड़ी उच्च विद्यालय के स्काउट गाइड के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ विजय कुमार, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त उमाशंकर सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्काउट गाइड के 64 छात्र शामिल थे। सर्वप्रथम रैली निकालकर बैनर के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया। इस दौरान लोगों को नशा के कारण होने वाले बीमारियों के प्रति जागरुक करते हुए नशा से दूर रहने की बात कही। इस दौरान विद्यालय परिसर में वाद-विवाद एवं पेंटिंग का भी आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में उर्मिला खातुन ने पहला स्थान प्राप्त किया। सानतनी माल ने दूसरा जबकि कृती कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही पेंटिंग प्रत...