नई दिल्ली, जुलाई 14 -- घर में बच्चे का जन्म होते ही चारो ओर खुशहाली छा जाती है। पूरी परिवार बच्चे की देखरेख में लग जाता है। हर कोई इसी कोशिश में रहता है कि बच्चा हेल्दी रहे और वह हर तरह की बलाओं से दूर रहे। ऐसे में बच्चे को बुरी नजर से बचाने के लिए छोटे बच्चों को काला धागा जरूर पहनाया जाता है। दादी- नानी भी बच्चे के हाथ या पैर में काला धागा बांधने की सलाह देती हैं। अगर आपने अपने बच्चे को बुरी नजर से दूर रखने के लिए काला धागा पहनाया है तो आपको डॉक्टर की इस बात को जरूर सुनना चाहिए। बच्चों के डॉक्टर इमरान पटेल ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की है।बच्चों को काला धागा बांधने पर क्या कहते हैं डॉक्टर इंटरव्यू में डॉ इमरान पटेल कहते हैं कि बच्चे के हाथ, पैर और कमर पर ज्यादातर पेरेंट्स काला धागा बांधते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना ...