गौरीगंज, सितम्बर 19 -- जगदीशपुर। बच्चों को यदि खेल-खेल में पढ़ाया जाय तो उनमें सीखने के साथ-साथ ज्ञान भी बढ़ता है। यह बातें खंड शिक्षाधिकारी राम ललित ने नवाचर महोत्सव एवं नालेज शेयरिंग कार्यक्रम के दौरान बीआरसी परिसर में बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को चाहिए कि बच्चों को पोस्टरों आदि से नई सीख दें। जिससे बच्चों के अंदर पढ़ने व सीखने की ललक पैदा की जा सके। इस दौरान क्षेत्र से आए उत्कृष्ट शिक्षकों, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को एसडीआई ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। एआरपी अरविन्द कुमार पाण्डेय, डॉ. ओपी शुक्ला, पवन वर्मा, अवधेश गिरि, अर्चना चौहान, शशिकपूर, कुलदीप कुमार आदि शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...