एक संवाददाता, जून 5 -- बिहार के सीतामढ़ी जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मेजरगंज में एक किराना दुकानदार ने 5 बच्चों पर दुकान से चॉकलेट चुराने का आरोप लगाकर बर्बरता की। दुकानदार ने गुरुवार को पांचों बच्चों को घर से बुलाकर पीटा। इसके बाद उन्हें उनके कपड़े उतार कर जूते-चप्पल की माला पहनाई और चेहरे पर चूना पोत कर बाजार में घुमाया। आरोपी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया। पीड़ित बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच है। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मलाही गांव निवासी दुकानदार नागेश्वर शर्मा, उसके बेटे प्रकाश कुमार और वीडियो बनाने वाले ग्रामीण कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। ग्रामीणों के अनुसार झंडा चौक स्थित किराना दुकान में बुधवार रात चॉकलेट चोरी की घटना हुई थी। इसके बाद दुकानदार ...