जहानाबाद, मई 25 -- जीवन में सत्संग व शास्त्रों में बताए आदर्शों का लोग करें श्रवण भागवत कथा सुनने मात्र से ही पापों से मिलती है मुक्ति मेहन्दीया, एक प्रतिनिधि। उसरी बाजार में आयोजित श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ में स्वामी रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज ने जीवन में सत्संग व शास्त्रों में बताए आदर्शों का श्रवण करने का आह्वान करते हुए कहा कि सत्संग में वह शक्ति है, जो व्यक्ति के जीवन को बदल देती है। उन्होंने कहा कि व्यक्तियों को अपने जीवन में क्रोध, लोभ, मोह, हिंसा, संग्रह आदि का त्यागकर विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्म करने चाहिए। भक्त प्र"ाद ने माता कयाधु के गर्भ में ही नारायण नाम का मंत्र सुना था। जिसके सुनने मात्र से भक्त प्र"ाद के कई कष्ट दूर हो गए थे। कथा का आगाज गुरु वंदना के साथ किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को धर्म का ज्ञान बचपन में दिया जाता...