नई दिल्ली, जनवरी 19 -- यूपी के मेरठ में मेडिकल थाना क्षेत्र के-ब्लॉक में लिव-इन पार्टनर ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात से पहले महिला के दोनों बच्चों को हत्यारोपी ने अपने दोस्त के यहां छोड़ दिया और इसके बाद घर आकर महिला का कत्ल किया। तीन दिन बाद बच्चे वापस घर लौटे तो हत्या का खुलासा हुआ। मृतका के भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। के-ब्लॉक में 35 वर्षीय चित्रा अपने दो बच्चों नौ साल की परी और 11 साल के बेटे हर्ष के साथ किराये के मकान में रहती थी। पति मनोज कुमार की पांच साल पहले मौत हो गई थी। चित्रा इसी दौरान विशु नामक युवक के संपर्क में आई और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। विशु टैक्सी चलाता है। तीन दिन पहले शुक्रवार को विशु दोनों बच्चों को लेकर अपने रोहटा रोड निवासी दोस्त के पास छोड़ आया। इसके बाद विशु घर आया और देर रात ...