मैनपुरी, नवम्बर 21 -- मैनपुरी। एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में शुक्रवार पर परिवार परामर्श केंद्र पर 29 पत्रावलियों पर हुई सुनवाई पर दो पत्रावली पर विदाई की गई। आपसी मतभेद के चलते अलग-अलग रह रहे दंपतियों को बुलाकर समस्याओं को सुना और समझाया, तो उन्होंने अपनी-अपनी गलतियों की क्षमा मांगी और एक साथ रहने का वादा किया। शुक्रवार को पहली पत्रावली मे शिव कुमारी पुत्री काशीराम निवासी ग्राम कंजाहार दन्नाहार की शादी मुकेश कुमार पुत्र मुहरमन सिंह निवासी ग्राम जगतपुर भोगांव के साथ 15 वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद बच्चों की जिम्मेदारी आने से दोनों में आपसी अनबन हो गई थी, जिससे वह 2 माह से अलग रह रहे थे। इस बीच उनके तीन बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा था। आज जब पत्नी अपने बच्चों को साथ लेकर केंद्र पहुंची तो पति को बच्चों को देख आंखों में आंसू आ गए ...