बिजनौर, फरवरी 26 -- मदरसा जामिउल कुरान रहमानिया मस्जिद में नन्हे मुन्ने बच्चों ने जलसे में अपना अपना कलाम पेश किया। मदरसे में बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर इनाम देकर सम्मानित किया गया। जलसे की निज़ामत मुफ्ती आदिल और शहर इमाम मौलाना कामिल कासमी ने सरपरस्ती में हुआ। मंगलवार को मगरिब की नमाज के बाद मदरसा जामिउल कुरान रहमानिया मस्जिद में बच्चों का सालाना इम्तिहान के बाद जलसे का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अपना अपना कलाम पेश किया, मदरसे के उस्ताद मुफ्ती मौहम्मद उवैस और मौलाना शादाब को रियाज़ उर्फ़ प्रिंस ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुरादाबाद शाही मदरसे से तशरीफ लाएं उस्तादे हदीस मुफ्ती मोहम्मद तौहिद ने कहा कि हमें अपने बच्चों को दुनिया तालीम देने के साथ साथ दीनी तालीम देना भी ज़रूरी है। इस दौरान मौलाना सलमान, मौलान...