भागलपुर, दिसम्बर 12 -- जगदीशपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय सैनो में यूनिसेफ दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान बच्चों को संयुक्त राष्ट्र संघ के महत्व की जानकारी दी गई। साथ ही उससे होने वाले वैश्विक स्तर पर सर्वांगीण विकास की रूपरेखा को भी बताया। जिसमें बताया गया कि यूनिसेफ से शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा इत्यादि से संबंधित कार्यक्रमों को अपने देखरेख में क्रियान्वित करती है। इस प्रकार की सभी जानकारी से बच्चों को विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र कुमार, शिक्षक मो. जुनेद, आतिश कुमार, मो. फैजूर रहमान सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...