बेगुसराय, सितम्बर 11 -- बीहट। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर 16 सितंबर को सभी सरकारी विद्यालयों के बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा दी जाएगी। बरौनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बच्चों को गोली देने को लेकर शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। बरौनी सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र प्रभारी डा. मनोज कुमार ने बताया कि एक से दो वर्ष के बच्चों को आधा गोली चूर्ण बनाकर तथा 5 वर्ष के बच्चों को एक गोली चूर्ण बनाकर दिया जाना है। 5 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली दिया जाना है। मौके पर हेल्थ मैनेजर संजय कुमार, विजय कुमार, नीरज कुमार, राज कुमार समेत अन्य मौजूद थे। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...