बेगुसराय, मई 31 -- नावकोठी, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार को स्वच्छता से संबंधित जानकारी बच्चों को दी गयी। विभिन्न प्राइमरी, मिडिल व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फोकल शिक्षकों ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता स्वस्थ रहने के लिए अनिवार्य है। बच्चों से नियमित दांत, मुंह धोने, स्नान करने, कपड़ों की सफाई आदि पर बल दिया। किशोरियों को महावारी स्वच्छता की जानकारी दी गयी। इतना ही नहीं, बच्चों को घर एवं परिवेश की स्वच्छता के भी टिप्स दिये गये। पीने के लिए पानी की स्वच्छता, हाथ धोने का सही तरीका, शौचालय की स्वच्छता, रसोई घर की स्वच्छता पर विस्तृत चर्चा की गयी। फोकल शिक्षकों में अवनेश पाण्डेय, प्रणव कुमार, सच्चिदानंद ठाकुर, शकील अहमद बेग, राधा रमण पोद्दार, आलोक कुमार ने बताया कि ग्रीष्मावकाश भी शुरू होन...