धनबाद, नवम्बर 20 -- जोड़ापोखर। टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में साइबर सुरक्षा, इंटरनेट का सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग विषय पर बुधवार को एक सत्र आयोजित किया गया। छात्रों को साइबर बुलिंग, ऑनलाइन अपराधियों से बचाने और अनुचित सामग्री के संपर्क में आने से रोकने के उद्देश्य से आयोजित सत्र में बच्चों कई जानकारियां दी गई। इंटरैक्टिव सत्र का संचालन टाटा स्टील के इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी एंड डेटा प्रोटेक्शन ऑफिसर राहुल कुमार ने किया। सत्र में लगभग 200 छात्रों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...