कटिहार, मई 18 -- सालमारी,एक संवाददाता प्रखंड अंतर्गत स्थित विभिन्न विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत आपदा से बचाव की जानकारी स्कूली बच्चों को दी गई। आपदा एवं शिक्षा विभाग द्वारा तय कार्यक्रम के तहत इस शनिवार बच्चों को आंधी तूफान और चक्रवात में स्वयं को बचाने की जानकारी दी जानी थी। जिसके तहत विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुए। मध्य विद्यालय अरिहाना में सुरक्षित शनिवार के नोडल शिक्षक विप्लव कुमार ने बच्चों को चेतना सत्र के दौरान आंधी तूफान में स्वयं को सुरक्षित रखने के टिप्स दिए। उन्होंने बच्चों को घर के अंदर रहने की सलाह देते हुए कहा कि आंधी तूफान में कई खतरे हो सकते है। ऐसे में पेड़ के पास या कच्चे मकान में शरण लेना खतरनाक हो सकता है। बिजली के उपकरणों को बंद रखने,दरवाजे खिड़की बंद रखने और रौशनी की वैकल...