किशनगंज, नवम्बर 9 -- दिघलबैंक। एक संवाददाताल सुरक्षित शनिवार के तहत दिघलबैंक प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों के बच्चों को चेतना सत्र के दौरान पानी में डूबने एवं नाव दुर्घटना से बचाव के लिए क्या करें और क्या ना करें के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया,प्राथमिक विद्यालय उत्तर कुढ़ेली, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कठलबाड़ी, गन्धर्वडांगा, धनगढ़ा, धनतोला,ताराबाड़ी, कुम्हिया आदि विद्यालयों में बच्चों के साथ नाव दुर्घटना से बचने तथा पानी में डूबने से बचने के साथ साथ डूब जाने कि स्थिति में जान बचाने के लिए अपनाये जा सकने वाले उपायों पर माकड्रिल का भी आयोजन किया गया। इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार तथा प्राथमिक विद्यालय उत्तर कुढ़ेली में विद्यालय के प्रधान शिक्षक...