बलरामपुर, अप्रैल 24 -- महाराजगंज तराई, संवाददाता। पंचायतीराज दिवस पर ग्राम पंचायत जहानडीह के मातेश्वरी इंटर कॉलेज में बाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों व ग्रामीणों को पंचायतीराज के कार्यो व दायित्व के बारे में जानकारी दी गई। अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत के विकास की जानकारी सभी को होना जरूरी है। सरकार की योजनाएं सभी को मिले इसके लिए बच्चों के साथ ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए। लोकसभा विधानसभा व ग्राम सभा के विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए। गुरुवार को पंचायतीराज दिवस पर बाल सभा का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल शुक्ल ने बताया कि लोकसभा से लेकर विधानसभा व ग्राम सभा में सरकार की योजनाएं संचालित हैं। सभी का अलग-अलग दायित्व है, जिसकी जानकारी सभी की होनी चाहिए। पंचायत के माध्यम से गांव, विधायक के माध्...