किशनगंज, फरवरी 9 -- दिघलबैंक । एक संवाददाता शनिवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षित कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार मनाते हुए प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में कुपोषण से होने वाली परेशानियों एवं उसके समाधान के संदर्भ में बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इस दौरान प्रखंड के अधितर सरकारी विद्यालयों में विद्यालय के फोकल शिक्षकों एवं बाल प्रेरकों ने कुपोषण से होने वाली परेशानियों एवं समाधान की जानकारी देते हुए बच्चों से कहा की कुपोषण से बचने के लिए पौष्टिक भोजन तथा स्वस्थ्य वातावरण एवं उचित देखभाल कि आवश्यकता है। इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में बच्चों को जानकारी देते हुए फोकल शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी अपने भोजन में हर प्रकार के पोषक तत्वों का सही मात्रा में सेवन करें। जिससे हम स्वस्थ और त...