बेगुसराय, मार्च 1 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मार्च के प्रथम सप्ताह में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड के मेहदौली, महेशपुर, अतरुआ, दामोदरपुर हिंदी आदि विद्यालयों में फोकल शिक्षकों ने बच्चों को अगलगी के कारण, अगलगी से बचने के उपाय से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। खाना बनाने, खेतों में कटनी के दौरान बीड़ी-सिगरेट पीकर फेंकने, पटाखा फोड़ने के दौरान फैलने वाले चिंगारी, मोमबत्ती, दीप जलाने आदि के दौरान लगने वाली आग के बारे में अवगत कराया। दमकल को सूचना देने, खाना बनाने के दौरान किचन में पानी रखने सहित अन्य समाधान के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। फोकल शिक्षक ने बताया कि बिजली से भी अक्सर शॉर्ट सर्किट में आग लगने की घटना हो रही है। रस...